जैन धर्म तीर्थ यात्रा - Post No. 95


मध्य प्रदेश के दमोह जिले में तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर से 55 किमी दूर, एक महा अतिशयकारी तीर्थ क्षेत्र स्थित है। ग्राम चंडी चोपड़ा,, जिसे लोग चोपड़ा चौबीसा के नाम से भी जानते हैं । जहां भगवान शांतिनाथ की खरगासन में पाषाण प्रतिमा सदियों पुरानी है

1. किंतु यह तीर्थ क्षेत्र दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे से हटकर होने के कारण उतना प्रकाश में नहीं आ पाया ना ही इस का समुचित विकास हो पाया।

2. इस अति प्राचीन मंदिर का अतिशय यह है कि मंदिर जी के शिखर से बूंद बूंद गंधोदक भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा के सामने गिरता है। #आओ_जैनधर्म_को_जानें

3. विश्व वंदनीय जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज ने ससंघ कई बार बिहार दौरान इस तीर्थ क्षेत्र मैं भगवान शांतिनाथ के दर्शन किए हैं। हालांकि अब यह तीर्थ क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है।

4. चोपरा ग्राम के मंदिर जी में कई प्राचीन शिलालेख पाये गए है । मंदिर जी का निर्माणकाल नवमी सदी का है । यहाँ कुल सात प्रतिमाये पाषाण की प्राचीन है जिनमे से दो पद्मासन है । खड्गासन प्रतिमाओ की ऊंचाई ४ फ़ीट तक है ।

5. मूलनायक प्रतिमा जी शांतिनाथ प्रभु की है । यहाँ की प्रतिमाओ की रचना राजा नरसिंगदेव के काल की है तथा मंदिर की रचना सुल्तान गयाशाह के काल की है ।

6. कहा जाता है की आसपास के १३८४ ग्रामो में ऐसा मंदिर और प्रतिमाये यही है । यहाँ के अतिशय के बारे में कहा जाता है की कई सदियों पहले यहाँ मंदिर जी में बारह महीने केसर की या पानी की बूंदो की वर्षा हुआ करती थी । ऐसा कई वर्षो तक हुआ। #Aao_JainDharm_Ko_Jaanein

7. समय के थपेड़ो ने इस मंदिर को खंडहर बना दिया किन्तु प्रतिमाये सुरक्षित रही । आज से २०० वर्ष पहले इस मंदिर जी के हालत काफी ख़राब हो गयी थी किन्तु कालांतर में यहाँ दक्षिण से आये एक मुनि सूर्यसागर जी ने संवत १९२७ में इस मंदिर जी के जीर्णोद्धार की प्रेरणा दी और यहाँ के और आसपास के कुछ व्यापारियों ने इस मंदिर जी का जीर्णोद्धार कराया। आज ये मंदिर और प्रतिमाये अपने प्राचीन वैभव की गौरव गाथा याद दिला रही है ।

तो आये और इस क्षेत्र के भी दर्शन करे, जब भी आप आसपास से गुजरे ।

मंदिर का समय
सुबह: 5:30 पूर्वाह्न - 11:30 पूर्वाह्न, शाम: 5:30 अपराह्न - 8:30 अपराह्न,

कैसे पहुंचा जाये?
चोपड़ा चौबीसा गांव मध्य प्रदेश में दमोह जिले की जबेरा तहसील में स्थित है। यह जबेरा से 16 किमी और दमोह से 35 किमी दूर है।

ट्रेन: दमोह रेलवे स्टेशन
एयर: जबलपुर एयरपोर्ट


पता: श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, चोपड़ा चौबीसा, तहसील - जबेरा, जिला - दमोह (मध्य प्रदेश)
ग्राम/नगर : चोपड़ा चौबीसा, तहसील: जबेरा, जिला: दमोह, राज्य: मध्य प्रदेश, देश: भारत, पिनकोड: 470663

निवेदक,
सुलभ जैन (बाह)

No comments:

Post a Comment